कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाये /Computer Me Password Kaise Lagaye-सीखें 5 मिनिट में

SP

Updated on:

MAIN.png

कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाये /Computer Me Password Kaise Lagaye-सीखें 5 मिनिट में

PASSWORD SETUP & CHANGE
नमस्कार दोस्तों आज कल हर जगह पर हम लॉक का इस्तेमाल करते हैं  वह फिर चाहे हमारा कंप्यूटर  हो या फ़ोन हो या फिर वह हमारा घर ही क्यों ना हो तो दोस्तों इस लेख में हम बात करेंगे की कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाये/Computer Me Password Kaise Lagaye यानि की कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाते हैं पासवर्ड यदि पहले से लगा है तो उसे हम कैसे बदलेंगे  इस के ऊपर आप इस लेख में बात करेंगे

कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाये /-Computer Me Password Kaise Lagaye-

दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते है कि हमारा जो कंप्यूटर है उसमे हम पासवर्ड कैसे लगा सकते हैं
तो दोस्तों पासवर्ड को सेट करने के लिए यहाँ कुछ तरीके बताये गए उन्हें ध्यान से पढ़े और चित्रों पर ध्यान दें
  • तो दोस्तों सबसे पहले यदि आपको जानना है की कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाये/Computer Me Password Kaise Lagaye  तो सबसे पहले आपको विंडोज ओपन करके वहां पर सर्च करना है “SIGN IN OPTIONS” निचे दिए चित्र को देखें —
Computer Me Password Kaise Lagaye
साईन इन आप्शन 
और यह सर्च करने के बाद उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है |
  • साईन इन आप्शन ओपन होने के बाद निचे पासवर्ड वाले आप्शन पर क्लिक करें तो निचे “ADD” का आप्शन आजायेगा उसपर क्लिक कर दें  निचे दिए गए चित्र को देखें ——-
PASSWORD OPTION
पासवर्ड आप्शन
  • ADD वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी निचे दिए गए चित्र को देखें —-
SET PASSWORD
सेट पासवर्ड
 
  • जहाँ आपको तीन आप्निशन मिलेंगे जिसमे पहले आप्शन (NEW PASSWORD) में आपको वह पासवर्ड डालना है जो आप अपने कंप्यूटर में लगाना कहते हो, उसके बाद दुसरे आप्शन (CONFIRM PASSWORD) में आपको जो पासवर्ड अपने पहले आप्शन डाला है वैसा ही दोवारा से डाल देना है , उसके बाद तीसरे आप्शन (PASSWORD HINT) में आपको कुछ ऐसा लिखना है जिसको पढ़ने के बाद आपको आपका पासवर्ड ध्यान आजाये यदि कभी आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो तीसरे आप्शन में लिखी हुयी हिंट आपको आपका पासवर्ड याद रखने में मदद करेगी, तीनो आप्शन को, भरने के बाद निचे दिए “NEXT” वाले आप्शन पर क्लिक कर दें |

नोट – आपको हिंट में आपको अपने पासवर्ड के अलावा कुछ लिखना है

  • उसके बाद एक और नयी विंडो ओपन हो जाएगी  जिसमे निचे “FINISH” वाले आप्शन पर क्लिक करके फिनिश कर दें निचे दिए गए चित्र को देखें—–
 
FINISH
फिनिश
दोस्तों अब आपका पासवर्ड लग गया है 

यह भी पढ़ें —मुर्ख दिवस 1 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है —

कंप्यूटर में लगे पासवर्ड  को कैसे बदलें |–

दोस्तों पासवर्ड तो हम लगाना सीख गए है अब हम जान लेते है की हमारे कंप्यूटर में जो पासवर्ड लगा हुआ है उसे कैसे बदल सकते हैं तो दोस्तों पासवर्ड को बदलने के  लिए यहाँ कुछ तरीके बताये गए उन्हें ध्यान से पढ़े और चित्रों पर ध्यान दें
  • तो दोस्तों सबसे पहले आपको विंडोज ओपन करके वहां पर सर्च करना है “SIGN IN OPTIONS” निचे दिए चित्र को देखें —
SIGN IN OPTIONS
साईन इन आप्शन
और यह सर्च करने के बाद उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है |
  • साईन इन आप्शन ओपन होने के बाद निचे पासवर्ड वाले आप्शन पर क्लिक करें तो निचे “CHANGE” का आप्शन आजायेगा उसपर क्लिक कर दें  निचे दिए गए चित्र को देखें ——-
PASSWORD OPTION
पासवर्ड आप्शन
    CHANGE वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी निचे दिए गए चित्र को देखें —-
CURRENT PASSWORD
करंट पासवर्ड
  • जहाँ आपको एक आप्शन मिलेगा  “CURRENT PASSWORD” उस आप्शन में आपको वह पासवर्ड डालना है जो आपके कंप्यूटर में पहले से लगा है तो आप उस आप्शन में वही पासवर्ड डाल दीजिये जो आपके कंप्यूटर में पहले से लगा हुआ है , पासवर्ड डालने के बाद निचे दिए गए “NEXT”1वाले आप्शन पर क्लिक करके नेक्स्ट कर दें

यह भी पढ़ें –कंप्यूटर में फोल्डर को कैसे छिपाएं —

NEXT वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नयी विंडो ओपन हो जाएगीजिसमे फिर से वाही सब आप्शन आ जायेंगे को हमें पासवर्ड को सेट करते समय मिले थे तो हम दोवारा से वाही प्रक्रिया अपनाएंगे, निचे दिए गए चित्र को देखें —-
SET PASSWORD
सेट पासवर्ड 
  • जहाँ आपको तीन आप्निशन मिलेंगे जिसमे पहले आप्शन (NEW PASSWORD) में आपको वह पासवर्ड डालना है जो आप अपने कंप्यूटर में लगाना कहते हो, उसके बाद दुसरे आप्शन (CONFIRM PASSWORD) में आपको जो पासवर्ड अपने पहले आप्शन डाला है वैसा ही दोवारा से डाल देना है , उसके बाद तीसरे आप्शन (PASSWORD HINT) में आपको कुछ ऐसा लिखना है जिसको पढ़ने के बाद आपको आपका पासवर्ड ध्यान आजाये यदि कभी आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो तीसरे आप्शन में लिखी हुयी हिंट आपको आपका पासवर्ड याद रखने में मदद करेगी, तीनो आप्शन को, भरने के बाद निचे दिए “NEXT” वाले आप्शन पर क्लिक कर दें |

नोट – आपको हिंट में आपको अपने पासवर्ड के अलावा कुछ लिखना है

  • उसके बाद एक और नयी विंडो ओपन हो जाएगी  जिसमे निचे “FINISH” वाले आप्शन पर क्लिक करके फिनिश कर दें निचे दिए गए चित्र को देखें—–

 

FINISH
फिनिश
दोस्तों अब आपका पासवर्ड बदल गया है 
तो दोस्तो आपको पता चल गया है की कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाये/Computer Me Password Kaise Lagaye तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट पसंद आई  होगी दोस्तों यदि आपको पोस्ट पसंद आई है तो यह पोस्ट अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें 
दोस्तों यदि आपको इस पोस्ट का विडियो टुटोरिअल देखना है तो निचे दिए गये लिंक से या निचे प्ले के बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं  को देख सकते हैं |

Recent Posts

Leave a Comment

Related Posts

popular post

Follow Us!