कंप्यूटर में फोल्डर छुपाने का 1 आसन तरीका-Computer me folder kaise chhupaye

SP

Updated on:

HIDE FOLDER

कंप्यूटर में फोल्डर छुपाने का 1 आसन तरीका-Computer me folder kaise chhupaye

Computer me folder kaise chhupaye

दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे की आप अपने कंप्यूटर में फोल्डर को कैसे छुपायें -Computer me folder kaise chhupaye जिससे आपकी जरुरी चीजो को कोई नहीं देख पायेगा |

दोस्तों इंटरनेट  के बढ़ते दौर में कुछ भी सुरक्षित नहीं हैं ऐसे में यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते है और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में आपको कोई महत्वपूर्ण डाटा है या कोई भी जरुरी डाक्यूमेंट्स हैं तो ऐसे में दोस्तों सभी चाहते है की उनका जो भी जरुरी डाटा है वह किसी को दिखाई ना दे और वह डाटा सभी से छुपा रहे तो, दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे की आप अपने कंप्यूटर में फोल्डर को कैसे छुपायें -Computer me folder kaise chhupaye जिससे आपकी जरुरी चीजो को कोई नहीं देख पायेगा |

दोस्तों हम आपको बताएँगे की आप किस तरह से किसी भी कंप्यूटर में फोल्डर को कैसे छुपायें -Computer me folder kaise chhupaye या छूपा सकते हैं वह प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं–

कंप्यूटर में फोल्डर को कैसे छुपायें -Computer me folder kaise chhupaye

यह भी पढ़िए -रंग का राज —

1 -दोस्तों सबसे पहले आप जिस किसी भी कंप्यूटर में फोल्डर को कैसे छुपायें -Computer me folder kaise chhupaye या छूपा सकते हैं आप उस “फोल्डर पर राईट क्लिक करें और प्रोपर्टीस पर जाएँ”

2- दोस्तों प्रोपर्टीस में आने के  बाद आपको निचे एक आप्शन मिलेगा “HIDDEN” उस पर क्लिक करके उसको चेक कर देना हैं उसके बाद आपको अप्लाई करके ओके कर देंन हैं
दोस्तों अब आप देखेंगे की जो आपका फोल्डर है वह वहां से गायव हो गया है दोस्तों अब आगे बढ़ते हैं और जानते है की जो फूल्डर हमने छुपाया है वह वापस कैसे आएगा —

फोल्डर को वापस कैसे लाये–

यह भी पढ़े-चेहरे पर गोरापन कैसे लायें 

1- दोस्तों फोल्डर को दोवारा से वापस लाने के लिए आपको सबसे पहले जाना हैं  “स्टार्ट मेनू” में ( स्टार्ट मेनू को आप विंडोज बटन से भी ओपन कर सकते हो  ) और वहा पर सर्च करना हैं “FOLDER” तो आपको एक आप्शन मिलेगा “फोल्डर एक्स्प्लोरर आप्शनस”उस पर क्लिक कर देना हैं
2- फोल्डर आप्शन को ओपन करने के बाद आपको ऊपर “VIEW” के आप्शन पर क्लिक करके व्यू के आप्शन में आजाना हैं जिसमे आपको निचे एक आप्शन मिलेगा “SHOW HIDDEN FILES, FOLDERS AND DRIVES-ON” उस पर क्लिक करके उसको सेलेक्ट कर देना हैं और उसके बाद निचे “अप्लाई” पर क्लिक करके “ओके” कर देना हैं
अप्लाई करने के बाद आप वापस वाही पर जाएँ जहाँ पर अपने वह फोल्डर रखा हुआ है आप देखेगे की जो फोल्डर अपने छुपाया है वह वापस आ गया है
दोस्तों तो यह था  कि आप कंप्यूटर में फोल्डर को कैसे छुपायें -Computer me folder kaise chhupaye या छूपा सकते हैं
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और दोस्तों यहाँ पर इस प्रकार की और भी बहुत सी पोस्ट है तो आप उन्हें भी पढना ना भूलें हम मिलते है आपको अगली पोस्ट में |
पोस्ट पढने के लिए धन्यबाद 

Recent Posts

Leave a Comment

Related Posts

popular post

Follow Us!