10+ इनपुट और आउटपुट डिवाइस – input output device

SP

Updated on:

inpuat output

10+ इनपुट और आउटपुट डिवाइस – input output device

 दोस्तों आज इस लेख में हम बात करेंगे इनपुट और आउटपुट डिवाइस – input output device के वारे में कि “इनपुट डिवाइस क्या होते हैं” और “आउटपुट डिवाइस क्या होते हैं”

input output device
इनपुट और आउटपुट डिवाइस

दोस्तों आजकल हम कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो उसके साथ हम बहुत से और भी डिवाइस इस्तेमाल करते हैं जो हमें पता नहीं होता है की जो डिवाइस हम इस्तेमाल कर रहे हैं वह “इनपुट डिवाइस” हैं या “आउटपुट डिवाइस” है तो आज हम यही जानेंगे कि  इनपुट और आउटपुट डिवाइस – input output device  क्या होते हैं —

 इनपुट और आउटपुट डिवाइस – input output device —

दोस्तों डिवाइस को पहचानने के लिए हम साधारण भाषा में समझते हैं दोस्तों हम आपको बता दें, मान के चलिए एक कंप्यूटर है तो “जिस किसी डिवाइस से चीजे कंप्यूटर के अन्दर जा रही होती हैं वह इनपुट डिवाइस होते हैं” और दोस्तों  “जिस किसी  डिवाइस से चीजे कंप्यूटर से बाहर आ रही होती हैं वह आउटपुट डिवाइस होते हैं”

यह भी पढ़िए -रंग का राज —

इनपुट डिवाइस —

  • कीबोर्ड
  • माउस
  • स्कैनर
  • माइक्रोफोन
  • बारकोड स्कैनर
  • वेबकैम
  • जोय्स्टिक
  • फिंगरप्रिंट डिवाइस
  • टचपैड, इत्यादि

यह भी पढ़े-चेहरे पर गोरापन कैसे लायें 

आउटपुट डिवाइस —
  • मॉनिटर
  • प्रिंटर
  • स्पीकर
  • हैडफ़ोन
  • प्रोजेक्टर, इत्यादि
दोस्तों ये होते हैं “इनपुट और आउटपुट डिवाइस” उम्मीद करते हैं कि आपके जो भी सवाल थे उनका जबाब मिल गया होगा और आपको पता चल गया होगा की “इनपुट और आउटपुट डिवाइस” क्या होते हैं
दोस्तो यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों के साथ इस फोस्ट को जरुर शेयर करें दोस्तों इस प्रकार की और भी बहुत सी पोस्ट दी हुयी है आप उन्हें भी पढना ना भूलें |
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यबाद 

Recent Posts

Leave a Comment

Related Posts

popular post

Follow Us!